ऐसे करके हम अपने फोल्डर को एक फैंसी लुक दे सकते हैं ।फैंसी लुक के अलावा ऐसा करने की और भी कई बेनिफिट है जैसे कि हमें फोल्डर को ढूंढने में ज्यादा टाइम नहीं लगता क्योंकि डिफॉल्ट फोल्डर आइकंस में से किसी एक फोल्डर को ढूंढने के लिए हमें उस फोल्डर का नाम रीड करना पड़ता है जिसमें ज्यादा टाइम लगता है।एक यूनिक आई कैन से फोल्डर की पहचान करना आसान और टाइम सेविंग होता है यह आम साइकोलॉजिकल फैक्ट है कि हमारा माइंड एक पिक्चर को जल्दी पहचानता है ना के टेक्स्ट को जैसे के अगर मुझे फेसबुक के रिलेटेड कोई पीडीएफ फाइल जा वीडियो फाइल और इमेज फाइल चाहिए हो तो मैं इतने फोल्डर में से सीधा फेसबुक के आइकन को क्लिक करूंगा तो आइए फिर डिफॉल्ट फोल्डर आइकन को कस्टमाइज करना सीखते हैं।इसके लिए जिस भी आइकन को हम फोल्डर में लगाना चाहते हैं उस आइकन की एक . ICO एक्सटेंशन के साथ फाइल बनाएंगे।
उस फाइल को सी ड्राइव में जाकर सिस्टम 32 फोल्डर को ओपन करके आइकंस वाले फोल्डर में पेस्ट करेंगे।
अब जिस फोल्डर को कस्टमाइज करना है उसके ऊपर राइट क्लिक करके प्रॉपर्टीज की ऑप्शन पर क्लिक करेंगे एक पॉपअप मेनू खुलेगा उस पॉपअप मेनू में से कस्टमाइज वाली ऑप्शन सिलेक्ट करेंगे फिर उस पापा मीनू के सबसे नीचे चेंज आइकन वाली ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे और एक छोटा सा पॉपअप मीनू खुलेगा उस पॉपअप मेनू में से ब्राउज़र ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और आइकंस वाले फोल्डर में से कौन सा भी आइकन हमें चाहिए हो जैसे के व्हाट्सएप फेसबुक यूट्यूब गूगल वह वहां से सिलेक्ट करेंगे ओके करेंगे रिफ्रेश करेंगे इस तरह से हमारा डिफॉल्ट फोल्डर आइकन उस आइकन से तब्दील हो जाएगा जो हमें चाहिए हो।
यह बहुत ही आसान था आप भी इसे करें इससे आपके फोल्डर्स को फैंसी लुक मिलता है और आपका बहुत से समय बचता है।
0 Comments